ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के जंगल व पहाडों से घिरा डूमरा ग्राम पंचायत में कनहर नदी में पत्थरों से टकराकर कल कल बहती जलधार के बीच मनोरम जोरकहू पिकनिक स्थल पर अपने दोस्तों के संग निकले युवक की कनहर नदी में डूब जाने की आशंका जताई जा रही है। महुली निवासी चंदन कुमार (22 वर्ष) पुत्र दिवाकर सिंह गोंड़़ बीते रविवार को अपने

दोस्तों के संग जोरकहू में पिकनिक मनाने गया था। शाम चार बजे के करीब वह नदी में नहाने उतरा लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। दोस्तों का मानना है कि शायद वह गहरे पानी में चला गया हो और तेज बहाव के कारण नदी की धारा में समा गया हो। काफी खोज बीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर देर शाम तक युवक की तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। वही सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी मय पुलिस आज सुबह से ही स्थानीय तैराक लोगों की मदद से नदी की बीच धार सहित कई जगहों पर तलाश जारी है मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग जमे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक उक्त डूबे हुए युवक का अभी तक पता नहीं चल सका था।