
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन जिला राईफल में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने गत बैठक के लम्बित प्रकरणों की समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होने सम्बन्धित विभागों में पत्र भेजने हेतु दिशा निर्देश दिये एवं साथ ही लम्बित प्रकरणों पर समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष को आख्या के साथ आगामी बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किये। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सैनिक हमारे देश की शान-बान है। इनकी किसी भी प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिया। बैठक में प्राप्त समस्यओं पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को अग्रसारित करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व सैन्य अधिकारी सहित लगभग 50 पूर्व सैनिकों/विधवाओं/उनके आश्रितों ने प्रतिभाग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal