न्याय पंचायत स्तरीय खेंलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य व विशिष्ट अतिथि तारा देवी ग्राम

प्रधान द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी ने इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में होने वाले खेलों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। खेल प्रतियोगिता में बुटवेढवा, धरतीडोलवा, सलैयाडीह,
व मुडीसेमर ग्राम पंचायतों द्वारा प्रतिभाग किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में 50 मी०दौड, 100 मी० दौड़ उँची कूद, लम्बी

कूद, कबड्ड़ी, खो-खो, बैडमिंटन, प्राथमिक वर्ग, उच्च प्राथमिक वर्ग बालक बालिका कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज, विवेक द्वितीय प्रा०वि० मुडीसेमर II,आंनद तृतीय प्रा०वि विंढमगंज रहे। लम्बी कूद में अंश प्रथम प्रा०वि० मुडीसेमर II

आंनद द्वितीय कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज, आर्यन
तृतीय कम्पोजीट विद्यालय विंढमगंज 100 मी० दौड़ बालिका वर्ग नेहा कंपोजिट विद्यालय मुडीसेमर, प्रियांशी कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज रानी तृतीय कंपोजिट विद्यालय सलैयाडीह

रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकमल ने किया। इस दौरान राहुल रंजन, मनोज गुप्ता, अनुराग तिवारी, प्रमोद यादव, धीरज यादव ,कमलेश भारती, रामकुमार, शालिनी ,अंजू रानी , श्वेता जायसवाल, सीमा देवी, चंचल, रुचि केसरी प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Translate »