करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)। पण्डित विद्याधर इण्टर कॉलेज एवं परमहंस पब्लिक स्कूल कबरी तरावाँ में नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा मां के नौ रूपों को छात्र-छात्राओं द्वारा

प्रदर्शित किया गया। जिसमे छोटे-छोटे बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। दुर्गा मां के नवों रूपों में रोशनी, शिवानी, शिवानी मौर्या, परी पाण्डेय, परी मौर्या, अनन्या, गीतांजलि

शिवांगी, आरुषि मौर्या, स्वर्ण राधा तथा राम का अभिनय श्रेयांश, लक्ष्मण का संगीत तथा रावण का अंकुश चौहान ने किया। इस प्रकार बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से

असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय, अनैतिकता पर नैतिकता का विजय दिखाया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र, छात्राएं अत्यंत प्रफुल्लित दिखाई दिए। इस अवसर पर संरक्षक सुरेश

तिवारी, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पाण्डेय, कृष्ण देव पाण्डेय, मनीष दुबे, आदित्य शर्मा, जितेंद्र सिंह, अमिताभ बच्चन, सागिर ख़ान, चंद्रभान , राजू प्रसाद , शशि पटेल, पूजा सिंह, पूजा पाण्डेय, निधि सिंह, पूजा, इंद्रावती आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal