घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कर्मा ब्लॉक के सरंगा कंपोजिट विद्यालय पर मंगलवार की सुबह बच्चों के परिजनों ने विद्यालय में घुसकर महिला सहायक अध्यापिका और महिला अनुदेशिका को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक मारपीट देखकर अन्य शिक्षक आवक रह गए जब तक अन्य शिक्षक उनके पास पहुंचने उससे पहले ही उक्त महिला व पुरुष मौके से फरार हो गए । घटना को लेकर शिक्षक संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। बताते चले की कर्मा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सरँगा में कक्षा 7 की एक छात्रा विद्यालय में पढ़ती है इस विद्यालय में उसका छोटा भाई भी बड़ी बहन के साथ स्कूल चला आता था जिसका दाखिला स्कूल में नहीं है। सोमवार को विद्यालय की एक शिक्षिका ने
बगैर दाखिले के स्कूल आने में मना किया तो बच्चों के परिजन आगबबूला हो गए। शिक्षकों के मुताबिक विद्यालय आने से मना करने का कारण अन्य बच्चों को परेशान करना व चोरी करने का कारण बताया गया और यह भी बताया गया कि बच्चा पूर्व में भी चोरी करते हुए पकड़ा गया था परंतु शिक्षकों द्वारा समझा बूझकर छोड़ दिया गया था किंतु सोमवार को पुनः बच्चे द्वारा चोरी किया गया जिसकी शिकायत पर बच्चे के परिजन मारपीट पर उतारू हो गए और चले गए तथा सोमवार को कुछ महिला पुरुष स्कूल में घुस
गए और सहायक अध्यापिका रीना देवी को मारने लगे बीच बचाव करने गई अल्पना देवी को भी मार कर घायल दिया जिससे दोनों शिक्षिकाएं लहू-लूहान हो गई। अचानक मारपीट होता देख अन्य शिक्षकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और प्रधानाध्यापिका द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सी एच सी घोरावल भेजा गया जहां शिक्षिकाओं की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शिक्षक संगठन के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल शिक्षिकाओं का सीटी स्कैन करवाया जहां पर शिक्षिका अल्पना देवी का हाथ फैक्चर पाया गया और डॉक्टरों द्वारा प्लास्टर बांध दिया गया। शिक्षिका रीना देवी ने बताया कि बच्चा आये दिन स्कूल में बच्चों को परेशान व चोरी करता था इसी कारण विद्यालय मैं बिना पंजीकृत बच्चों को प्रवेश के लिए रोका गया जो बच्चे के परिजनों को नागवार गुजरा और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार से बात की गई तो बताया कि मारपीट करने वालों को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं मुकदमा 102/23 आईपीसी 323, 504, 506 धारा पंजीकृत कार्यवाही कर दी गई है।