नवरात्रि के पहले दिन उमडे माँ काली मंदिर में श्रृद्धालु

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मां काली मंदिर पर संध्या आरती में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आरती में हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त जनों मां

की स्तुति की जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ऐसी मान्यता है कि आरती के समय जो भी लोग सच्चे मन से मां की कामना करते हैं उनका काम अवश्य पूरा होता है मां काली की प्रतिमा वास्तुकला की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है लोगों का कहना है कि मां की प्रतिमा काला ग्रेनाइट पत्थर से बना हुआ

है इस प्रतिमा को किसने और कब बनाया इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है । मां काली की अद्वितीय प्रतिमा है और शक्तिपीठ भी है जहां हर मनोकामना पूरी होती है यदि आप

सच्चे मन से एक बार भी इस मंदिर में आकर मां की आराधना किया तो आपका काम अवश्य पूरा हो जाएगा विण्ढमगंज के काली शक्तिपीठ मंदिर की महिमा अपार है नवरात्रि में 9 दिन

का विशेष अनुष्ठान किया जाता है इन दिनों शाम को होने वाली विशेष आरती मे अपार जनसमूह उमड़ता है ऐसी मान्यता है आरती के समय मांगी गई हर मुराद माता रानी पूरा करती है। आरती के बाद भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया मौके पर विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी, म०कांस्टेबल ममता यादव आदि मौजूद थे।

Translate »