मंडलायुक्त की अध्यक्षता में काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारी के संबंधित बैठक आयोजित

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की बैठक

सभी खेल संगठनों , एसोसिएशन द्वारा अपनी तैयारियों, वेन्यू, डेट्स आदि के बारे में जानकारी मंडलायुक्त के समक्ष रखी गयी

मंडलायुक्त ने सांसद खेल प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त ने खेल एसोसिएशन, जिम्मेदार प्राधिकारियों के साथ वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए।
 
मंडलायुक्त ने सभी कार्यक्रम स्थलों और उन पर सभी आवश्यक प्रबंध को दो दिन पहले पूर्ण रूप से तैयार करने हेतु निर्देशित किया ताकि उसमें सुधार को कोई उचित सलाह हो तो किया जा सके। उन्होंने समस्त प्रतियोगिता आयोजित होने वाले ग्राउंड/स्थलों पर होर्डिंग, फ्लेक्स के माध्यम उचित प्रचार-प्रसार करने तथा सेल्फी पॉइन्ट बनाने व फर्निचर की समुचित व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कल सायं तक सभी विद्यार्थियों/ प्रतिभागियों को उनके कार्यक्रम स्थलों की जानकारियां दे दी जाएं ताकि किसी को प्रतिभाग करने में अनावश्यक दिक्कत का सामना न करना पड़े। मंडलायुक्त ने बालक व बालिका वर्ग के खेलों को अलग रखने हेतु निर्देशित किया।
 
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी नोडल अधिकारियों को विद्यालयों के साथ बैठक करने तथा सभी को अपने कार्यक्रमों के कैलेंडर बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
 
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की सांसद खेल कूद प्रतियोगिता में 2 लाख 77 हजार से अधिक पंजीकरण हुए हैं। तीन खेलों के अंतर्गत कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें क्रिकेट, फुटबाल व बैडमिंटन में पंजीकरण की ज्यादे संख्या को देखते हुए इनकी प्रतियोगिताओं को विद्यालय, विश्वविद्यालय, लोकल स्तर पर कराए जाएंगे ताकि जोनल स्तर पर संख्या को नियंत्रित किया जा सके।
 
बैठक में वरुणा पार जोन के नोडल द्वारा बताया गया कि कुल 40 स्थलों को चिन्हित किया गया है जिसमें 277 विद्यालय भाग ले रहे हैं। सभी चिन्हित स्थलों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर 16 से 18 अक्तूबर तक आयोजित होंगे जिसका जिला स्तर पर आयोजन 6 से 8 नवम्बर तक किया जाएगा।

समीक्षा के दौरान टेबल टेनिस, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग, जूडो, हॉकी, बास्केटबाल, कराटे, वुशु, ताइक्वांडो, योगा आदि खेलों के आयोजक मंडल द्वारा आयोजन, उनकी तैयारियों तथा संबंधित स्थलों की जानकारियां दी गयी।

बैठक में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता से जुड़े अधिकारियों समेत विभिन्न खेलों के एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »