ओम प्रकाश रावत
विढमगंज-सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत के ग्राम पंचायत महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ बड़े ही उल्लास के साथ हुआ। सर्व प्रथम उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल व दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से मुकूट व रामायण की पूजन-अर्चन कर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की। इसके बाद कार्यक्रम
का भव्य आगाज किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अरविन्द ने कहा कि जब जब पापियों का दुराचार बढ़ जाता है तब तब प्रभु का अवतार किसी न किसी रूप में होता है तथा पापियों का अंत होता है। कहा कि सत्य परेशान हो सकता है किन्तु पराजित कभी नही। इससे हमें प्रेरणा लेना चाहिए कि प्रभु श्रीराम ने सभी दुराचारियों का विनास कर सत्य व धर्म की स्थापना की। इस मौके पर पहुँचे समाजसेवी उदय
शर्मा ने कहा कि रामलीला चरित्रों पर आधारित होता है जिन्हें हमें अंदर उतारने की जरूरत है। प्रभु श्रीराम जैसे पुरुषोत्तम, जगत जननी सीता जैसी मां, भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण जैसे भाई, हनुमान जैसे भक्त से जीवन में सीखने की प्रेरणा मिलती है जिससे जीवन में अपने आपको कर्तब्यनिष्ठ, त्याग तथा
पुरुषार्थ की भावना से प्रेरित करना चाहिए। दिनेश यादव ने कहा कि इस गांव में रामलीला के मंचन की परंपरा बहुत पुरानी है और इसे अनवरत चलते रहने की मैं शुभकामनाएं देता हुआ तथा अपना सहयोग हमेशा समिति को देता रहूँगा। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल, सबसे सक्रिय व समर्पित उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, किसी भी कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले अमित कुमार,कन्नौजिया, ,अमानुल्लाह,समाजसेवी वीरेन्द्र चौधरी, पंकज गोस्वामी, दिलगज राम कन्नौजिया,शारदा प्रसाद, चंद्रभूषण कन्नौजिया,मुकेश कुमार गुप्ता के अलावा समिति के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व प्रधान व व्यास दिलीप कन्नौजिया ने किया।