आगामी दुर्गा पूजा, विजयदशमी पर्व व भरत मिलाप को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

राहुल कुमार

दुद्धी-सोनभद्र। आगामी दुर्गा पूजा, विजयदशमी पर्व व भरत मिलाप को लेकर स्थानीय कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सुरेश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु लोगों के सुझाव लिए गए। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों व प्रतिमा की शोभायात्रा के रूट से अवगत होकर उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने समस्त ग्राम प्रधानों व आयोजको को सख्त लहजे में कहा कि कही भी रामलीला के दौरान नर्तकी की नाच होने पर आयोजको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ,पूजा पंडालों में विद्युत कटे व नंगे तारों का वायरिंग ना किया जाए जिससे कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। उन्होंने कहा कि मूर्ति

विसर्जन के समय विभिन्न सरोवरों व तालाबों में अव्यवस्क युवक गहरे पानी में ना उतरे, क़स्बा स्थित शिवाजी मराठा तालाब पर नगर पंचायत प्रशासन 4 फिट गहरे पानी के आगे रस्सी की बैरिकेडिंग लगवाए जिससे कोई भी धोखा खाकर गहरे पानी मे ना जा पहुँचे। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि त्योहार में अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी ,पूजा स्थलों पर सीसीटीवी का भी व्यवस्था आयोजक मंडल कर ले जिससे कोई भी घटना होने पर अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा सके।अधिकारियों ने सभी आगंतुकों से कहा कि परंपरागत तरीके से त्योहार मनाए कही भी किसी क्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त ना कर प्रशासन को इसकी सूचना दे, प्रशासन तुरंत मामले में कार्रवाई करेगी। उन्होंने विभाग के जेई अनिल सिंह को त्यौहार के दरमियान विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने को निर्देशित किए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन , मनोज मिश्रा ,संजू तिवारी ,झुरई, पीयूष अग्रहरी , भोला अग्रहरी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा ,सुरेशचंद , संजय कुमार , त्रिभुवन यादव गंभीरा प्रसाद , संतोष कुमार,अवधेश जायसवाल ,रामनाथ जौहरी ,मोनु कुमार सहित अन्य गांवों के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान सहित प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ,क़स्बा इंचार्ज कमल नयन दुबे मौजूद रहे। उधर रामलीला कमेटी जय बजरंग अखाड़ा समिति दुर्गा पूजा समिति आदि लोगों ने इस कमेटी की बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पीस कमेटी की बैठक के बहिष्कार का निर्णय रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, कमल कुमार कानू, राकेश श्रीवास्तव के अलावा अन्य कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों ने बैठक के बाद निर्णय लिया है।

Translate »