नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने पत्रकारों से किया प्रेस वार्ता

विढमगंज-सोनभद्र (ओमप्रकाश रावत)। दुद्धी कस्बा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज सुबह नव नियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा नंदलाल गुप्ता ने स्थानीय पत्रकारों से प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियो एवं सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को प्रचंड वोटो से विजय दिलाने को लेकर बातों को कहा। उन्होंने दुद्धी तहसील मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न

समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत करा कर समस्याओ के समाधान हेतु भरोसा दिलाया, साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि इस क्षेत्र में कहीं भी कोई भी बड़ी समस्या हो तो उसे आप सभी पत्रकार बंधु एक पत्रकार के रूप में नहीं एक समाज सेवी बनकर अवगत काराये, उसे अवश्य समाधान करने का पूर्णता प्रयास करूंगा। वहीं कार्यकर्ताओं के प्रति उन्होंने कहा कि किसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई भी कमी नहीं आएगी और यदि उन्हें कोई भी समस्या होती है तो उनके साथ मैं रहूँगा। उन्होंने पत्रकार एवं

आमजन से जनहित के मुद्दे पर अपना सहयोग देने की अपील किया जिससे कि सोनभद्र सहित दुद्धी विधानसभा के समस्याओं का समाधान हो सके और लोगों को हर क्रियान्वित हो रहे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बीते दिन जनपद सोनभद्र में आए सहयोगी पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेतुका बयान पर कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा में विकास कार्य को लेकर समस्याओ को नही उठाया जाता हैं ।इस मामले को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि शायद उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि जनपद के चारों विधायक क्षेत्र के विकास को लेकर निरंतर सत्र के दौरान मुद्दों को उठाते रहते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन सहित स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी , राकेश गुप्ता, इब्राहिम खान, देवेश मोहन, जितेंद्र चंद्रवंशी, रवि सिंह ,नीतिश गुप्ता, श्याम अग्रहरि, मनीष कुमार, राफे खान सहित अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Translate »