जगदीश तिवारी
डाला(सोनभद्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नगर के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में ‘स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के

एक दिन पूर्व रविवार को विद्यालय के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार ने कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई किया। देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के चहुंओर कूड़ा करकट व घास कि विधिवत सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्री धर्मेन्द्र ने कहा कि साफ-सफाई रखने से हम लोग बीमारियों से भी दूर रहते हैं। यही वजह है कि आज पूरे देश में सफाई अभियान एक क्रांति के रूप में काम कर रहा है। इस दौरान विद्यालय के तमाम स्टाप मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal