गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी बहुउद्देश्यीय साधन समिति मारकुंडी सोमवार को बी पैक किसान सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिर्जापुर- सोनभद्र के सहकारिता बैक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल मुख्य अतिथि के आगमन पर किसानों व कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया गया। कार्यक्रम

का संचालन तेजवंत पाण्डेय एवं विकास पाण्डेय द्वारा करते हुए बी पैक किसान सदस्यता अभियान के तहत किसान भाईयो को बताया गया कि बहुउद्देश्यीय परियोजना साधन समिति मारकुंडी पुरे एक माह तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें किसानों को बीज,खाद ,पशु पालन ,मुर्गी पालन मछली पालन तमाम बेरोजगार युवा किसानों को लघु उद्योग से कुटील उद्दोग हेतु आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।इसी क्रम में तमाम बैकों के आये हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विचार किसानों के हित मे़ बताया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य रुप से जिला सहकारी बैक डायरेक्टर बलदेव सिंह, बैक डायरेक्टर संतोष बैसवार बैक डायरेक्टर अलोपी अग्रवाल, क्रय विक्रय अध्यक्ष शम्भु नारायण सिंह,सुनील सिंह कोआपरेटिव उपाध्यक्ष जागेश्वर,अजय कुमार, अमरनाथ पनिका संजय केशरी मीनू चौबे, सुरेंद्र देव पाण्डेय, मशालु गिरी इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सत्यदेव पाण्डेय बहुउद्देश्यीय परियोजना साधन समिति मारकुंडी के अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों एवं आगन्तुक किसान भाई बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal