संस्कृति एवं सेवा माह अर्पण का समापन एवं तीज उत्सव नवरंग का रंगारंग कार्यक्रम हुआ संपन्न

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।भारत विकास परिषद सृजन शाखा का संस्कृति एवं सेवा माह अर्पण का समापन एवं तीज उत्सव नवरंग का रंगारंग कार्यक्रम भारत विकास परिषद सृजन शाखा का संस्कृति एवं सेवा माह अर्पण कार्यक्रम तीज उत्सव नवरंग कार्यक्रम, श्रीमती शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होटल रीजेंसी अंधरा पुल कैंट में धूम धाम् से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ताज मिसेज इंडिया खादी विनर 2022 बिन्कल शुक्ला, और प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख श्री विशाल कपूर जी द्वारा “मां” भारती एवं “विवेकानंद” जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व निर्धारति विभिन्न कार्यक्रम जैसे, बेस्ट मिस्टर एंड मिसेस तीज , बेस्ट रनर अप, बेस्ट हेयर स्टाइल बेस्ट मेकअप, बेस्ट 16 श्रृंगार, बेस्ट ड्रेस अप, ब्रेस्ट पर्सनालिटी, पुरुषों द्वारा सामूहिक अंताक्षरी गायन एवम वहाँ उपस्थित माता पिता का सम्मान कर के कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया । तीज क्वीन श्रीमती रमा सिंह चुनी गई जिनको बिन्कल् शुक्ला जी ने तीज क्वीन का ताज़ पहनकर सम्मानित किया और साथ ही मिस्टर एंड मिसेस तीज कपल श्रीमती मौमिता बरनवाल एवं श्री शरद बरनवाल चुने गए। कार्यक्रम में प्रांत से आए नेशनल चेयरमैन श्री ब्रह्मानंद पेशवानी जी,प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी,नेशनल सेक्रेट्री श्रीमती डॉ शिप्रा धर जी, रिजिनल सचिव डॉक्टर कविता शाह,क्षेत्रीय सचिन श्री प्रमोद राम त्रिपाठी, निर्मल जोशी, श्रीमती सुप्रिया जड़िया, संस्था के संरक्षक श्री ज्ञानेंद्र बहादुर,सचिव श्रीमती रमा सिंह , वित्तसचिव श्री बी के सिंह, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण सिन्हा, श्री अनिल श्रीवास्तव, महिला संयोजिका श्रीमती नीरा पाल,महिला
सहसंयोजिका श्रीमती आकांक्षा सिन्हा, प्रकल्प प्रमुख रंजना श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्री नवीन प्रकाश सिंह एवं प्राजंलि श्रीवास्तव इत्यादि सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन शाखा के उपाध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव जी के उद्बबोधन के साथ संपन्न हुआ । साभार!

Translate »