मंत्री रविंद्र जायसवाल ने शिवपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

शिवपुर रेलवे स्टेशन का संपूर्ण विकास किया होगा-रविन्द्र जायसवाल

शिवपुर रेलवे फाटक पर रोजाना लगने वाली जाम से निजात के लिए बनेगा फ्लाईओवर-स्टाम्प मंत्री

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रेल अधिकारियों को यात्रियों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का दिया निर्देश

शिवपुर रेलवे स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए-रविन्द्र जायसवाल

10 सितंबर से वरुणा एक्सप्रेस शिवपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 6.15 बजे लखनऊ रवाना होगी वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बताया कि वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से शिवपुर रेलवे स्टेशन का संपूर्ण विकास किया जाएगा। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर अंतिम पड़ाव के रूप में रुकने वाली कतिपय रेलगाड़ियों को शिवपुर रेलवे स्टेशन पर में रोका जाएगा। शिवपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले रोजाना जाम से लोगों को निजात दिलाए जाने के लिए फ्लाई ओवर का भी निर्माण कराया जाएगा। मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल शुक्रवार को शिवपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नागरिकों को सुगम यातायात व्यवस्था सुलभ कराए जाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है और विगत दिनों देश के लगभग पांच सौ रेलवे स्टेशनों का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाने का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिवपुर रेलवे फाटक पर रोजाना लगने वाले जाम से लोगो को निजात दिलाए जाने हेतु फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट बना ली है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा फ्लाईओवर के सड़क निर्माण से संबंधित अपने कार्य की रिपोर्ट बनाई जा रही है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात इसका अध्ययन कर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों को शिवपुर रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ समुचित यात्री सुविधाओं का विस्तार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जब शिवपुर स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव होगा, तो यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं भी समुचित होनी चाहिए।

गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए 10 सितंबर दिन-रविवार से वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन का शिवपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए परिचालन शुरू होगा। शिवपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए व्यवस्थाओं का मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं रेलवे के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शिवपुर रेलवे स्टेशन का नाम महादेव से जुड़ा होने के साथ-साथ शिवपुर पवित्र पंचकोसी परिक्रमा का चौथा पड़ाव भी हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए भी शिवपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का भी विकास कार्य कराया जाएगा।

Translate »