शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शाहगंज बाजार में बडे अकीदत के साथ मोहर्रम चालीसवां शांति पूर्ण ढंग से मनाया

गया। जहाँ एक जगह एकत्रित होकर नवयुवकों के द्वारा लकड़ी सहित कई खेलों के कला का प्रदर्शन किया गया।

उसके उपरांत बुजुर्ग, नौजवान व बच्चे नौहा पढते हुए मातम करते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं ताजिया लेकर सडकों पर

रुक-रुककर नात नौहा इमाम हुसैन की सहादत करते हुए कर्बला को चले गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal