परिजनों ने शव को मौके से उठाने के लिए रोका
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के टोला जउवाजोत में तिल्ली के खेत मे शव मिलने से सनसनी फैल गयी। वही ग्रामीणों द्वारा उसकी सूचना बागेसोती चौकी व थाना निरीक्षक कोन अमर जीत चौहान की

दी जिस पर मौके पर पुलिस पहुच कर छानबीन शुरू कर दिया। जिसमें उक्त गांव निवासी बिजय जायसवाल पुत्र स्व0 हीरालाल जायसवाल उम्र लगभग 48 वर्ष के रूप में पहचान की गई जिसमें उसके परिजनों ने पुलिस के शव देने से इंकार कर दिया परिजनों का कहना है कि जब तक मृतक का भाई नही आ जाता तब तक शव को उठाने नही देगे। वही थाना निरीक्षक ने उक्त सूचना ओबरा क्षेत्राधिकारी को दी जिस पर ओबरा क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुच के डॉग स्क्वॉयर्ड को बुलाने की बात कही। वही उक्त देर शाम तक मामला हत्या या इस्तफ़ाक में उलझा रहा। वही मृतक की पत्नी भी कोन में थी जो सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुची इधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही कुछ कहने की बात कह रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal