
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में नगर निगम एवं काशी की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित कजरी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र भी उपस्थित रहे। महापौर अशोक तिवारी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। श्रीमती रेवती जी, उर्मिला जी की टीम द्वारा कजरी प्रस्तुति दी गयी। पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, श्रीनाथ मिश्र आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, विधायक अवधेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal