घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली घोरावल अंतर्गत भवना निवासी बजरंगी उम्र 20 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार मौर्य सोमवार की सुबह मोटर साइकिल द्वारा अपनी माता सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष के साथ गंगाजल भरने के लिए मिर्जापुर को

रवाना हुआ। जहां से जल भरकर दोपहर शिवद्वार धाम के लिए जाते समय धरसड़ा गांव के पास आगे से जा रही मार्शल जीप का साइलेंसर टूट कर गिर जाने के कारण बजरंगी की मोटरसाइकिल टूटे हुए साइलेंसर पर चढ़ गई जिससे बजरंगी का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर मां और बेटे

सड़क पर गिर पड़े जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पर भर्ती कराया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है और समाचार लिखे जाने तक दोनों की स्थिति सामान्य हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal