किसानों ने फसल बीमा व सूखा घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। जनपद सोनभद्र के घोरावल तहसील के किसानों ने एक जुट होकर तहसील घोरावल के सभागार में उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर अपनी पीड़ा बताई। पीड़ित किसानों का कहना था कि किसानों के हित को देखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

तत्काल दिलाया जाए तथा जिले को सुखाग्रसित घोषित किया जाए. बताते चलें की जिले में बारिश न होने के कारण किसानो की नर्सरी सूख गई और जो किसान पंप के सहारे कुछ धान की फसल लगाए थे वह भी जलस्तर गिर जाने के कारण सूख गई हैं । इस संबंध में किसानों ने अपनी चार सूत्री मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि हमारी पहली मांग प्रधानमंत्री फसल बीमा को तत्काल दिलाया जाए और दूसरी मांग जिले को सुख ग्रस्त किया जाए तीसरी मांग बैंकों द्वारा किसानो की ऋण वसूली को तत्काल रोका जाए चौथी मांग

विद्युत आपूर्ति 24 घंटे सुचारू रूप से दी जाए। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुँचा दी जाएगी एवं आप लोगों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाएगा साथ ही जिले को सूखा ग्रस्त घोषित कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद्र सिंह, लालजी तिवारी, नंदलाल मौर्य, यज्ञ नाथ पांडे के साथ क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहे।

Translate »