बरुण तिवारी की रिपोर्ट
कर्मा सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक व कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान की टीम द्वारा विकास खण्ड करमा के कुल 31 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय बहेरा बन्द पाया गया, जिसके क्रम में विद्यालय पर पदस्थापित समस्त अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय मोकरसिम से प्रधानाध्यापक मोहम्मद यूनुस खान, सहायक अध्यापक दीपक चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय बीरभौवा से प्रधानाध्यापक मोहम्मद इदरीश, प्राथमिक विद्यालय जूरवट से सहायक अध्यापक स्वेक्षा सिंह, शिक्षामित्र बृजेश कुमार विश्वकर्मा, प्राथमिक विद्यालय सिरसिया ठाकुराई से सहायक अध्यापिका साधना कुमारी , शिक्षामित्र ममता सिंह, शीतला प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय खैरपुर से सहायक अध्यापक रविन्द्र कुमार और नीतीश कुमार मिश्रा शिक्षामित्र बैजनाथ पाल , प्राथमिक विद्यालय गोबरदहवा से प्रधानाध्यापक शांतनु त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय गड़ाईगाढ़ से सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह विद्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए, प्राथमिक विद्यालय दूधिया से शिक्षामित्र राजेश कुमार सिंह हस्ताक्षर बनाके अनुपस्थित पाए गए जिसके क्रम में सभी संबंधित अध्यापकों /शिक्षामित्र का वेतन/मानदेय अपने उत्तरदायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के क्रम में अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया। प्राथमिक विद्यालय खैरपुर, गड़ाईगाढ आदि का भौतिक वातावरण ठीक पाया गया। पठन-पाठन सुचारू रूप से संचालित पाये जाने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को बच्चों का नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने व साफ-सफाई पर ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रमपथरा पर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया गया, मध्यान्ह भोजन मानक व मीनू अनुसार व गुणवत्ता ठीक पायी गयी।