रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सोनभद्र और सिंगरौली के प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा समाजसेवी राजेन्द्र सिंह बघेल के पोते आरव सिंह बघेल पुत्र अमित सिंह बघेल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2023 में दिल्ली पब्लिक स्कूल विन्ध्यनगर कक्षा 10 के गणित में 97% और हिंदी में 95% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। छात्र आरव सिंह के उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन पांडेय ने आरव की कड़ी मेहनत और पढ़ाई में लगन के साथ इसका श्रेय परिवार में शिक्षा के अच्छे माहौल को देते हुए शिक्षकों और परिजनों को बधाई दी तथा आरव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह हर कामयाबी के शिखर को छूते रहने की मंगल कामना करता हूँ। छात्र आरव ने बताया कि मेरे इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों,माता पिता,दादा दादी, और स्कूल प्रबंधन के साथ हमारे घर के अच्छे माहौल को जाता हैं।
शांत मिजाज के आरव को पढ़ाई और कम्प्यूटर गेम में बहुत दिलचस्पी हैं।आरव के दादा श्री राजेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि हमारे घर के शतप्रतिशत बच्चे अपने विद्यालय में पढ़ाई के साथ अनुशासन में टॉप रहे है वह चाहे बेटा,बेटी, नाती,पोता, अथवा भाइयों और बेटों के बच्चों ने भी अपने क्लास में शानदार नम्बर से उत्तीण हो कर परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया है इस सफलता के लिए श्री बघेल ने विद्यालय परिवार के गुरुजनों को हृदय से बधाई दी है।