अनपरा ( सोनभद्र) सुरक्षा हमारे जीवन में सर्वोपरि है, चाहे वह घर पर हो, सड़क पर हो या कार्यस्थल हो दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देना अति महत्वपूर्ण है, सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है जिससे हम जीवन की रक्षा कर सकते हैं, आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रेणुसागर प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कॉलोनी परिसर में सुरक्षा कि दृश्टिकोण से क्रश हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया, अब मोटर साइकिल / स्कूटर चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को बिना क्रश हेलमेट कॉलोनी परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य अतिथि ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को खरोच न लगे यही हमारा उद्देश्य है , उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड आर पी सिंह ने रेणुसागर स्थित कर्मचारी मनोरंजनालय में रोड सेफ्टी टास्क फोर्स द्वारा लगाए गए क्रश हेलमेट मेले के दौरान कही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, ततपश्चात यूनिट एच आर प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि द्विपहिया से हादसा होने पर क्रश हेलमेट चोट को 70% से ज्यादा कम कर सकता है और जान बचने की संभावना को 50% तक बढ़ा सकता है सिर की चोट ऐसी है जिसमें हमारी जान जा सकती है इसलिए सभी को क्रश हेलमेट पहनना अनिवार्य है। उन्होंने आस पास के ग्रामीणों से भी अपील किया कि ड्राविंग के दौरान क्रश हेलमेट जरूर पहने। इसी क्रम में उपस्थित रेणुसागर पुलिस चौकी प्रभारी शशि भूषण ने लोगो से आग्रह किया कि वे पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरछा के लिए क्रश हेलमेट जरूर पहने,अकसर देखा यह जाता है कि लोग बिना क्रश हेलमेट लगाये ही दोपहिया वाहन चला रहें है | यहाँ तक कि अपने बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं और उन्हें भी क्रश हेलमेट नहीं लगाते है , यदि आप अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहें हैं तब भी आप बच्चों और खुद को क्रश हेलमेट लगाएं | किसी लोकल मार्केट या कहीं भी थोड़ी दूर जा रहें हो तो भी क्रश हेलमेट लगायें क्योकि दुर्घटना कही भी और कभी भी हो सकती हैं। कार्यक्रम का सञ्चालन कर रहे सेफ्टी हेड अरविन्द सिंह ने लोगो को क्रश हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया तथा कहा कि इसके पूर्व रेणुसागर ऑडिटोरियम में भी रोड सेफ्टी टास्क फोर्स द्वारा क्रश हेलमेट का स्टाल लगा कर लोगो को जागरूक किया गया जिसमे कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परेश ढोले,कर्नल जयदीप मिश्रा, कैप्टन रोहित देव,अभिनीत सिंह,अजीत शर्मा,सदानन्द पांडेय, शिव शंकर यादव व वरिष्ठ पत्रकार आर पी सिंह व अन्य उपस्थित थे।