अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग के तहत विकास के लिए विकसित एंव रोजगार परक विभिन्न प्रकार के योजनाए चलाई जा रही हैं। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों के जीवनस्तर में सुधार एंव उन्हे स्वावलम्बी बनाना हैं। इसी उददेश्य से रेनूसागर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर ग्राम रणहोर, परासी व गरबन्धा के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कारपोरेट ऑफिस से आये हिण्डालको के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी समिक बसु द्वारा मेधावी बालिकाओं को सोलर लालटेन, नवयुवको को प्रशिक्षण के उपरान्त इलेक्ट्रीकल हाउस वायरिंग कीट, समुह की महिलाओं को स्प्रे मशीन वितरित कर उन्हे लाभाविन्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीणो अंचलो की महिलाएं एंव पुरूष तेजी से आत्मनिर्भर बन रहे हैं व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे रोजगार परक कार्यक्रम उनके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा हैं। हिंडालको हमेशा ग्रामीणों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहता है,अंत में उन्होंने ग्रामीणों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी । साथ ही मुख्य अतिथि ने विशेष कोचिंग सेन्टर पर अध्यनरत 5 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होने आई0ई0आर0टी0 की प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की। इस कार्यक्रम में हिण्डालको रेनूसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह, मानव संसाधन प्रमुख शैलेष विक्रम सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियो के आलावा निकटवर्ती ग्राम के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूनन्दन, समाजसेवी दशाराम यादव व राम सेवक यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के पूर्व उपस्थित समाजसेवी व ग्रामप्रधान प्रतिनिधयो ने के चिकित्सा सम्बन्धी ,शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग ,रोजगार व जनकल्याण हेतु कार्यक्रम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा भूरी भूरी प्रशंसा की ।