अगस्त में प्रस्तावित जी-20 यूथ कानक्लेव के बारे में समीक्षा बैठक सम्पन्न

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

17 से 20 अगस्त तक यूथ कानक्लेव का आयोजन वाराणसी में प्रस्तावित है

अगस्त माह में प्रस्तावित यूथ कानक्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर को भाग लेना है

वाराणसी। कमिश्नरी सभागार में पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, सचिव, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार मीता राजीव लोचन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में अगस्त महीने में शहर में प्रस्तावित यूथ कानक्लेव के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। गौरतलब है कि 17 से 20 अगस्त तक बनारस में यूथ कानक्लेव तथा 23 से 24 अगस्त तक कल्चरल समिट का आयोजन होना है जिसके कार्यक्रम आईआईटी बीएचयू, रुद्राक्ष तथा टीएफसी में प्रस्तावित हैं। बैठक में लगभग कुल 570 लोगों को प्रतिभाग करना है जिनके संबंध में उचित लाइजनिंग ऑफिसर की नियुक्ति करने, उनके स्वागत तथा उनके ठहरने की उचित व्यवस्था करने, महत्त्वपूर्ण स्थलों को दिखाने आदि के संबंध में चर्चा हुई। जिलाधिकारी द्वारा पिछले जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों जिसमें अतिथियों के एयरपोर्ट पर स्वागत, रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करने की बात केन्द्र के तरफ से आयी टीम के समक्ष रखा गया। केंद्रीय टीम ने उसी प्रोटोकोल को पुनः लागू करने पर सहमति जतायी। केंद्रीय टीम ने आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों को लाइजनिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने को कहा ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ उनका इंटरैक्शन हो सके। अतिथियों को स्थानीय ओडीओपी से संबंधित गिफ्ट तथा मोमेंटो देने की बात भी बैठक में हुई। जिलाधिकारी द्वारा अतिथियों की सुरक्षा, उनके ठहरने के स्थान तथा हॉस्पिटैलिटी की उचित व्यवस्था करने की बात कही गयी। प्रस्तावित बैठक में केन्द्र सरकार के युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उद्घाटन समारोह में भाग लेना है। उद्घाटन समारोह में बनारस पर बनी एक अच्छी डाक्यूमेंट्री चलाने की भी बात हुई। की बात हुई। बैठक में जिले के जी-20 से संबंधित अधिकारियों, केंद्र से आए अधिकारी गण के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »