
रोहित सेठ
वाराणसी। वाराणसी के यह तारा चौराहा पर आज विधान ट्रामा एंड फैक्चर क्लीनिक का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार राय के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर क्लीनिक के एमडी डॉ अविनाश सिंह ने बताया कि हमारे यहां फैक्चर, गठिया, वात रोग, हड्डी एवं मांसपेशियों का इन्फेक्शन, जन्म से ही हड्डी का टेढ़ापन या छोटा हड्डी होना संपूर्ण घुटने और कुल्हे का प्रत्यारोपण, आर्थ्रोस्कोपिक लिगामेंट की रिपेयरिंग फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है वही जनरल फिजीशियन डॉ खुशबू सिंह ने बताया कि हमारे इस क्लीनिक में बुखार खांसी सर्दी पेट का इन्फेक्शन टाइफाइड डायबिटीज हाइपरटेंशन सहित सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा एवं हम क्षेत्रीय जनता एवं काशी की जनता से अपील करेंगे कि इस बरसात के मौसम में अपने आसपास एवं घरों में पानी इकट्ठा ना होने दें क्योंकि पानी इकट्ठा होने से संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा अधिक होता है। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश नारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह,विधान कुमार सिंह,प्रिंस कुमार सिंह,प्रगट नारायण सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal