ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी, ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल अस्सी, वाराणसी एवं आई.एम्.ए वाराणसी चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी, ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल (अस्सी, वाराणसी) एवं आई.एम्.ए (वाराणसी चैप्टर) के संयुक्त तत्वाधान से 25 जून 2023 (रविवार) को होटल रेडिसन, वाराणसी में एक चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं I इस चिकित्सीय संगोष्ठी में विश्व विख्यात चिकित्सक वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय को चुनते हुए वायुमार्ग से सटे घावों के लिए न्यूनतम इनवेसिव सुई बायोप्सी EBUS व गंभीर श्वांस की बीमारी पर परिचर्चा करेंगे I
इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात चिकित्सक जैसे– डॉ अंशुल मित्तल (मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली), डॉ. राजधर (सी.एम्.आर.आई हॉस्पिटल, कोल्कता), डॉ. राजेंद्र प्रसाद (एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ), डॉ. के.के गुप्ता (आई.एम्.एस, बी.एच.यू), डॉ. ए.के पाण्डेय (गैलेक्सी हॉस्पिटल, वाराणसी), डॉ.एस.के पाठक (बेथ ईजी, वाराणसी), डॉ. वीरोत्तम तोमर (वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, मेरठ) आदि शिरकत एवं परिचर्चा करेंगे I इस चिकित्सकीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रिजेश पाठक जी होंगे I
इस चिकित्सीय संगोष्ठी का उद्देश्य गंभीर श्वांस रोगियों की बढती हुई संख्या से निजाद दिलाना हैं, तथा इसके साथ-साथ दमा, टी.बी, एलर्जी से होने वाले गंभीर बिमारियों को आधुनिक पद्धिति द्वारा चिकित्सीय ईलाज मरीजों तक पहुचाना हैं I ब्रेथ ईज़ी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लंग्स अटैक एवं श्वांस रोगियों की बढती हुई संख्या को देखते हुए ऑनलाइन के मध्यम से भी इसका लाइव प्रसारण किया जायेगा, जिसे फेसबुक लाइव एवं यूट्यूब के मध्यम से भी लोग इसे लाइव देख पाएंगे I इस मेडिकल कांफ्रेंस में पूर्वांचल एवं आस-पास के क्षेत्र से 1000 से भी ज्यादा चिकित्सक ऑनलाइन / ऑफलाइन के माध्यम से जुड़ने की सम्भावना है I
इस चिकित्सीय संगोष्ठी में आपकी उपस्थति प्रार्थनीय हैं, कृपया आप अपने प्रतिनिधि के माध्यम से समाचार एवं फोटो संकलन कराने की कृपा करे I
नोट -फेसबुक लाइव , YouTube के मध्यम से इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा, जिससे इसे सभी फेसबुक यूजर भी लाइव देख सकते है, और उस टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते है I