जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर गुरमुरा क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसमें बाईक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को स्थानियों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा चोपन सीएचसी भेजा गया। बाईक सवार तीनों युवक चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड से गुरमुरा की तरफ जा रहे थे

कि गुरमुरा क्षेत्र में ही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराऐ। जिसमें बाइक सवार युवक अरुण पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वो सलखन से हथवानी जा रहे थे कि इसी बीच उन्हें जवारीडांड में अपने दो रिश्तेदार कपीश पुत्र अज्ञात व उमेश पुत्र सोभा निवासी बेलादह, ग्राम पंचायत पनारी मिल गए जो कि बेलादह जा रहे थे। फिर तीनों एक ही बाइक पे जवारीडांड़ से आगे निकले ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें दो युवकों को हल्की और एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल को लोढ़ी भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि बाईक सवारो में किसी ने हेल्मेट नहीं पहना था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal