वाराणसी यूपी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित G-20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की बैठक सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ शुरू हो गई। पीएम ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। साथ ही जी-20 को लेकर भारत की मंशा व उद्देश्यों से अवगत कराया
प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग से जुड़े
उन्होंने जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आए दुनिया में सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले 20 देशों से आए विदेशी मेहमानों का अपने संसदीय क्षेत्र काशी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्लोबल साउथ का विकास करना है। हमने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया।
बैठक में बढ़ती गरीबी और असमानता, फाइनेंशियल क्राइसिस, डेब्ट क्राइसिस, क्लाइमेट चेंज, फूड सिक्योरिटी एंड एनर्जी कंजर्वेशन, महामारी, आतंकवाद, जीवन यापन, ग्लोबल सप्लाई चैन में बाधा, जियो पॉलिटिकल डिस्प्यूट और युद्ध आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। एक-दूसरे के साथ अपने-अपने देशों की स्थिति व इनको लेकर किए गए प्रयासों को साझा किया जाएगा। संसाधनों, तकनीक, रोगों और संस्कृति की राह में आने वाली बाधाओं की लिस्टिंग की जाएगी। 20 देशों के 200 से ज्यादा डेलीगेट्स आगे के 100 साल के विकास की दिशा-दशा तय की जाएगी।