प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखन के प्रागंण में पाव रखने से पहले प्रसव पिड़िता महिला ने बच्चे को दिया जन्म ।

बच्चे की किलकारी रोने की आवाज सुनकर एनम अन्य स्टाप चिकित्सालय निकले बाहर ।

गुरमा सोनभद्र नगवा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत चिरुई निवासी नेहा 26 वर्ष पत्नी रामसजीवन गुरुवार भोर से ही प्रसव पीड़ा से पिड़ित थी ।परिजनो ने एक टेम्पो व्दारा महिला को डिलेबरी हेतु नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन सुबह 6 बजे लेकर पहुचे ही थे। कि प्रसव से पिड़ित महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रागंण में पाव रखने से पहले ही टेम्पो में बच्चे का जन्म हो गया।बच्चे की किलकारी रोने की आवाज सुनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर महिलाओं की डिलेबरी करा रही एनम दाई अन्य स्टाप बाहर निकल कर देखा तो सभी आश्यर्च चकित रह गए। प्रसव पिड़िता के परिजनो ने बच्चे का जन्म सही समय सही जगह पर पहुंच कर जन्म होने से राहत की सास ली ।मौके तत्काल एनम नर्स दाई बच्चे को ट्रेय में रख कर महिला और बच्चे को सुरक्षित चिकित्सालय में भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरु कर दिया।जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित स्वस्थ्य थे।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश कुमार फार्मासिस्ट, तारा देवी एनम दाई और प्रसव पिडिता नेहा ,रामसजीवन, उनके परिजन उपस्थित थे।

Translate »