रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजमिलान मे तेंदू के पेड़ पर से गिरकर एक बृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्प्रसाद उर्फ छुट्टन पुत्र भरोस उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम राजमिलान के टोला मैनहवा मंगलवार की सुबह अपने पत्नी के साथ तेंदू का पत्ता तोड़ने जंगल गए । पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ने के दौरान वह पेड़ से गिर गए। पत्नी ने घर पर सूचना दिया सूचना पर पहुचे परिजन तत्काल उसे लेकर बैढ़न म.प्र. चिकित्सालय गए जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal