ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बोम गाँव में कल संतोष पुत्र गुलाब चंद बैगा निवासी गिधिया थाना कोन उम्र करीब 24 वर्ष अपने जीजा कमलेश कुमार पुत्र रामवृक्ष निवासी बोम थाना विंधमगंज के घर शादी में गया था। रात्रि में करीब अपने जीजा कमलेश के घर से बारात देखने के लिए निकलकर ग्राम जोरुखाड जोरमा पहाड़ी, थाना विंधमगंज के पास परास के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गांव के लोगों द्वारा पुलिस को आज सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को गांव के लोगों की मदद से नीचे उतरवाकर मर्चरी हाउस दुद्धी भेजवाया गया। परिजनों के जरिए मोबाइल पर सूचना दी गई, परिजनों के सूचना पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal