जय श्री राम किनारे से गूंजा विश्वनाथ धामरामनवमी के उपलक्ष में धाम में आयोजित किया गया था अखंड पाठ

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जय श्री राम किनारे से गूंजा विश्वनाथ धाम
रामनवमी के उपलक्ष में धाम में आयोजित किया गया था अखंड पाठ
एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
रामनवमी के उपलक्ष में श्री काशी विश्वनाथ धाम में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन गुरुवार को मध्यान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के साथ संपन्न हुआ। बुधवार को विधि विधान से धाम परिसर में आयोजित इस अखंड रामायण पाठ में व्यासपीठ पर विराजमान पंडित प्रेम प्रकाश दुबे और उनकी टीम ने इस आयोजन को संगीत में पाठ करके संपन्न कराया। गुरुवार को इस अखंड पाठ के समापन के पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया। हवन पूजन के साथ समापन हुए इस आयोजन के दौरान लगाए जा रहे जय श्रीराम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा। इस आयोजन के समापन होने के पश्चात श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन था, जिसमें 1000 से अधिक दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं ने सात्विक प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा, मंदिर के ट्रस्टी पंडित चंद्रमौली उपाध्याय, श्री वेंकट रमन घन पाठी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश कुमार मिश्रा, एसडीएम श्री शंभू शरण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

धाम में वेद पाठ का हुआ आयोजन
राम नवमी के अवसर पर मंदिर परिसर में वेद पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के ट्रस्टी श्री वेंकट रमन घन पाठी के आचार्यत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 11 वैदिक ब्राह्मणों ने शुक्ल यजुर्वेद सहित कई अन्य वेद की ऋचाओं का सस्वर पाठ करके इस कार्यक्रम को पूर्ण कराया। इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात मंदिर परिसर में भव्य डमरू वादन हुआ। वेद पाठी ब्राह्मणों का स्वागत मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट करके किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंदिर में हर हर महादेव का उद्घोष जारी रहा।

Translate »