रामनवमी झांकी में दिखी आदिवासियों का परम्परा नृत्य

कोन-सोनभद्र। हर बार से अलग करने की कोशिश कोन हनुमान मंदिर समिति ने इस वर्ष रामनवमी की जुलूस में आदिवासी की करमा नृत्य के साथ झांकी निकली बता दे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोन हनुमान मंदिर समिति ने

भव्य झांकी कोन, खेतकटवा, शिवपुर,रोरवा,कचनरवा, चेरवाडीह,किशुनपुरवा के द्वारा कोन पुरानी बाजार हनुमान मंदिर पर पहुँच कर मन्दिर समिति द्वारा भगवान राम की आरती किया गया। वहां से जुलूस की शक्ल में तब्दील हो गया और प्राथमिक विद्यालय शिव मन्दिर होते हुए खेतकटवा में

देवी मंदिर होते हुए कोन चाचीकला मोड़ होते हुए तेलगुड़वा रोड से निकल कर अस्पताल होते हुए पुनः कोन हनुमान मंदिर पर पहुच कर जुलूस समाप्त किया गया वही इस शांति व्यवस्था की देख रेख में कोन थाना निरीक्षक अमरजीत चौहान

अपनी पीएसी व फोर्स के साथ चल रहे थे वही समिति को लोगो ने जुलूस सकुशल सम्पन्न होने पर सभी राम भक्तो को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बंशीधर,कोन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा,सन्तोष पासवान ,अनुज तिवारी,प्रभास पांडे,अशोक निराला,हरिशंकर वर्मा,सुमेर शर्मा,दिनेश गुप्ता,आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे

Translate »