
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
पर्यावरण के साथ समन्वय हेतु चिकित्सालय को ईको-फ्रेंडली कार्यक्रम में भी प्रथम स्थान हासिल
उक्त उपलब्धियों में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया वाराणसी। जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को वर्ष 2022-23 के लिए स्वच्छ भारत मिशन में कायाकल्प पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चिकित्सालय को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। पर्यावरण के साथ समन्वय हेतु चिकित्सालय को प्रदेश में ईको-फ्रेंडली कार्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल हुआ। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अन्तर्गत चिकित्सालय द्वारा उच्च गुणवत्ता के आधार पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला उक्त उपलब्धियों में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को सम्मानित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal