महावीरी झंडा शोभायात्रामे उमड़ा ऐतिहासिक जन सैलाब

अनपरा रेनुसागर की सरजमीं झंडे व अबीर गुलाल से केसरिया रंग में रंग गई।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल छावनी में तब्दील

अनपरा सोनभद्र।अनपरा में महावीरी झंडा शोभायात्रा मे उमड़ा ऐतिहासिक जन सैलाब।आज अनपरा- रेनुसागर की सरजमीं झंडे व अबीर गुलाल से केसरिया रंग में रंग गई। सड़क पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। संख्या इतनी कि कैमरे कैद ही नहीं कर पाए तथा झांकियां इतनी कि गिनते-गिनते आंखें थक गईं। क्या बूढ़े, क्या युवक क्या महिलाएं व क्या बच्चे सभी ने भारी उत्साह के साथ जुलूस में सहभागिता की। जुलूस में शामिल होने की उमंग यह रही कि बाजारों में दुकानों में सन्नाटा पसर गया मानों संपूर्ण परिक्षेत्र जुलूस का हिस्सा बन गया हो। वाद्य यंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम झांकिया,डीजे साथ मे थिरकता जन सैलाब। जय जय भवानी जय श्रीराम जय बजरंगबली एवं राधे-कृष्ण का उद्घोष करते हुए लोगों ने बुढ़वा मंगल के दिन निकलने वाले इस महावीरी झंडा जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया। अनपरा बाजार के सोनारी गली में स्थित दुर्गा मंदिर सहित दस अन्य देवी मंदिरों से एक साथ निकले जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालु रहे शामिल। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखने लायक था। अनपरा के अलावा दुराशनी मंदिर औड़ी, काशीमोड़,परासी दुर्गा मंदिर,रेनुसागर कालोनी, डीह बाबा से भगवा महावीरी झंडा लिये हजारों की संख्या में लोग अनपरा में महावीरी झंडा शोभायात्रा में शामिल हुये। वही बुढ़वा मंगल होने के चलते लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया। झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे तो कहीं भगवान राम की वानरी सेना के विभिन्न पात्र अनेकों अस्त्र शस्त्र से अपना शक्ति परीक्षण कर रहे थे। वही मा काली अद्भुत झांकी तथा जूलूस मे आधुनिक मोटर वाहन तो थे ही घोड़ों से सुसज्जित रथ भी थे। जय श्रीराम के गगदभेंदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से फूल बरसाये जा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शर्बत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी।राम मंदिर अनपरा , अनपरा बाजार से राजपूत एण्ड सन्स, नूरिया मोहल्ला, डीह बाबा अनपरा बाजार, एटीपी कॉलोनी होते हुए शिवमंदिर से हाथी पार्क, काशीमोड़, औडी मोड़,  लैंको कॉलोनी गेट, रेनूसागर मोड, कोलगेट, विड़ला मार्केट, जीएम ऑफिस, रेनूसागर चौकी राम मंदिर आकर समाप्त होगी। जगह जगह पे सभी लोगों के जलपान तथा भोजन की व्यवस्था थी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिये पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल अनपरा एसएचओ नागेश कुमार सिंह शक्तिनगर एसएचओ राजेश कुमार सिंह ,चौकी इंचार्ज रेनुसागर सहित कई जगहों की पुलिस लगी रही। वालंटियरो की अनुशासन के चलते इन्हे खास मशक्कत नहीं करना पड़ा।

महावीरी झंडा शोभायात्रा में राम ध्वज के साथ औड़ी सेवा समिति नव युवक संघ पूर्बी परासी,महावीरी शोभायात्रा गरबन्धा ,कोलगेट ,महावीरी झंडा सेवा समिति रेनुसागर ,हिन्दू युवा मंच बजरंग नगर महावीरी सेवा समिति अनपरा,जन कल्याण समिति कौवानाला,महावीरी सेवा समिति बीना रोड ,डीह बाबा सेवा समिति,अष्टभुजा मंदिर डीबुल गंज सहित दर्जनों समितियों ने आकर्षक झाकिया लगाई।इस अवसर पे आर डी सिंह ,संजय यादव,केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता,पूर्ब जिला पंचायत सदस्य बल्केश्वर  सिंह,समाजसेवी ठाकुर हरदेव सिंह, जगदीश बैसवार,विश्राम बैसवार पूर्व प्रधान परासी, अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान,प्रमोद शुक्ला,कृष्णा सिंह,मनीष श्रीवास्तव,सरजू वैश्य,धर्मेंद्र गुप्ता ,दिनेश सिंह ,संजय पाठक,अजय पटेल दिलीप गुप्ता,राजेश गुप्ता,विजेंद्र सोनी,रविजीत सिंह कंग,रतन कुमार गुप्ता प्रवेश राज सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।

अनपरा सोनभद्र।ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम, सिख ,ईसाई युवा भी जोशो खरोश के साथ जुलूस में शामिल हुए और जयकारे लगाए। युवा कलाकारों ने अलग-अलग स्थानों पर हैरत अंगेज करतब दिखा कर सभी को रोमांचित कर दिया। वही महावीर चौक पर शहजाद अली हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष अयूब खान नायला ,जुल्फिकार अली ,जैनुलाब्दीन ,शाह मोहम्मद ,मोनू राईन, राहत अली ,ताज मोहम्मद ने महावीरी शोभायात्रा में शामिल लोगों को सर्वत पिलाकर सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग दिया।

महावीरी झंडा शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने  में चाक-चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था।

अनपरा सोनभद्र।महावीरी झंडा शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने  में चाक-चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था।बताते चले कि डीआईजी आर पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ,सीओ सदर आशीष मिश्रा,सीओ लाइन संजीव कटियार के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी अनपरा नागेश कुमार सिंह शक्तिनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी रेनुसागर चंद्रभान सिंह,प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज सिंह,प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज मनोज कुमार ठाकुर,प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला श्याम विहारी,प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक बभनी अमित कुमार,प्रभारी निरीक्षक पिपरी दिनेश प्रकाश पांडेय ,चौकी प्रभारी बीना सहित 533 बल जवान चाक-चौबंद सुरक्षा में लगाए गये।

Translate »