स्वतंत्रता भवन में सेमिनार महिला सशक्तिकरण -कल ,आज और कल का आयोजन

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।महिला दिवस के अवसर पर देवा फाउंडेशन और सम्बल के तत्वावधान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में एक सेमिनार ” महिला सशक्तिकरण – कल , आज और कल ” का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक माननीय नीलकंठ तिवारी रहेंगे यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान सम्बल संस्था की संचालिका डॉक्टर मोहिनी झवर ने दी। उन्होंने बताया कि इस इस सेमिनार में शहर के जाने-माने प्रवक्ता जैसे वरिष्ठ वकील श्री अशोक सहगल जो पॉस्को एक्ट के बारे में बताएँगे, प्रोफेसर निधि शर्मा जो BHU की कार्यालय समन्वयक महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र की प्रोफेसर है इनके द्वारा कौशल विकास और उदयमाता में महिलाओं की की क्या भागीदारी है ये बताएंगी, प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये जा रहे सरकारी सुविधाएँ जो की महिलाओ के लिए है इसके बारे में डॉ रचना अग्रवाल बताएंगी, चार्टर्ड अकाउंटेंट ऐश्वर्या कपूर के द्वारा महिलाओं को ये बताया जायेगा की किस तरीके से वो बजट को समझे और कैसे अपनी बचत को आगे बढ़ाएं और अपने पुरे परिवार का सञ्चालन कर सकें, “हेल्थ इज वेल्थ ” के बारे में डॉ इशिता अवस्थी के द्वारा बताया जायेगा जो शहर की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ है , शारीरिक स्वस्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वस्थ्य भी कितना जरुरी है इसके बारे में शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ साइकेट्रिस्ट डॉ वेणु गोपाल झंवर बताएँगे, इस कार्यक्रम के दौरान ८ महिलाओं को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि
सम्बल संस्था की शुरुआत 2012में की गयी थी ।पिछले 11 वर्ष से सम्बल की ओर से महिलाओं और छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है और अभी तक करीब 80000लोगो को प्रशिक्षण दिया जा चूका है। प्रशिक्षण के दौरान हम लोगों ने सिलाई, कंप्यूटर, मेहंदी, क्रोशिया, यहां तक की कार ड्राइविंग भी सिखाई है और जिसमे से 90% महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी है जिनकी प्रतिदिन की आय 500-800 रुपये है। उन्होंने कहा कि सम्बल संस्था का यही प्रयास है कि गरीब महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाए और उन्हें रोजगार मिल सके और वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके!

Translate »