ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज कोन थाना क्षेत्र के कोन बिन्ढमगंज मार्ग पर बिंढमगंज जंगल के कुडवा के पास बाईक सवार पिकअप के चपेट में आने से एक कि मौके पर मौत हो गयी जबकी दो गम्भीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार सोमवार के सायं 6बजे किसी काम से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर विंढमगज कि ओर जा रहे थे उसी दौरान बिंढमगंज जंगल में अचानक पिकअप आ गयी जिससे दोनो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक चालक बीरेन्द्र अगरिया 21वर्ष पुत्र जमुना अगरिया चरकी टोला निवासी करईल की मौके पर मौत हो गई है तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा दुद्धी भेज दिया गया है। घटना के सूचना मिलते ही बिंढमगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी परन्तु कुछ ही देर बाद कोन पुलिस ने मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही मे जूट गयी। घटना होते ही पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।