ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के धुमा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव के अगुवाई में मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय गोड़ (बसपा) मंडल प्रभारी मिर्जापुर, दुद्धी ने आदर्श प्रगतिशील महिला सेवा समिति के 166 महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया रचना पांडे की माताजी के इलाज हेतु नगद आर्थिक सहयोग
और साड़ी से सम्मानित किया गया और आश्वासन दिया की कभी भी किसी को भी मदद की आवश्यकता हो तो आप मुझे याद करिएगा और कहा महिलाओं को उनकी निजी स्वतंत्रता देना और उनको खुद ही अपने फैसले लेने का अधिकार देना महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उद्देश्य है। महिला सशक्तिकरण के बिना महिलाओं को वह अधिकार कभी नही
मिल सकता जिसकी वे हमेशा से ही हक़दार रही हैं।जब तक परिवार और समाज महिलाओं को लेकर सकारात्मक सोच के साथ आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक महिला सशक्तिकरण की बातें करना एक कल्पना के ही समान है। देश का विकास तब तक मुश्किल है, जब तक वे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में महिलाएं सशक्त बन कर न उभरे।वही विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश गोड बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने बाबा साहब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान निर्माता
डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर ने काफी पहले दलितों के उत्थान के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण का मूलमंत्र दे दिया था और उनका यह मूलमंत्र ‘शिक्षा’ था। जिस प्रकार बाबा साहब संविधान के बारे में लोगों को खड़ा होने के लिए प्रेरित किया ऊंच नीच जाति पति से दूर होकर लोगों को पहले शिक्षा पर बल देने की जरूरत को विस्तार से समझाया !वही राजेश कुमार रावत ने कहा कि बाबा साहेब ने सिर्फ दलितों के उत्थान की बात नहीं की बल्कि समाज के सभी शोषित वर्गों और खासकर महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया. उनकी ओर से जगाई गई चेतना का ही परिणाम था कि आजाद भारत में दलित वर्ग से कई महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े मुकाम हासिल किए.इस बीच वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान रामप्रसाद ने मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियो को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम दे कर स्वागत किया वही पर मौजूद महिलाएं ने स्वागत गीत गाया और तालियां बजाकर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्वागतम किया। मौके पर संजय गोंड , मुशाफीर चौरसीया, राजेश रावत ,राम प्रसाद यादव ,देव सिंह ओइके, विमला देवी , कमलेश गौड, भगवान पाल ,लक्ष्मी शंकर गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, मुसाफिर चौरसिया, सत्यानंद भारती ,त्रिभुवन भारती, राजेश भारती ,अभिषेक चंद्रवंशी ,रचना पांडे ,एवं आदर्श प्रगतिशील महिला सेवा समिति के समस्त सदस्य एवम अध्यक्ष श्रीमती रेखा गोड , सफाई कर्मी दिनकर, छोटे लाल कुशवाहा, संजय यादव कंप्यूटर ऑपरेटर मौके पर सैकड़ों महिलाएँ मौजूद रहे।