सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।ब्रेथ ईजी ने निकाली ब्रेथ फ्री यात्रा
ब्रेथ ईजी यात्रा में 512 लोगों के फेफड़ों का हुआ नि:शुल्क परिक्षण
ब्रेथ ईजी ने वाराणसी के प्रमुख चौराहों पर जा कर लोगो को किया जागरूक
आजादी के अमृत महोत्सव के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अस्सी, वाराणसी द्वारा एक जन जागरूकता रैली – ब्रेथ ईजी यात्रा का आयोजन किया गया I इस “ब्रेथ ईजी यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एस.के पाठक (वरिष्ठ टी.बी एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ) व पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य (अध्यक्ष – संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग, उ.प्र) ने संयुक्त रूप से रवाना किया जिसमे शहर के युवा एवं सम्मनित नागरिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I रैली ब्रेथ ईजी अस्पताल, अस्सी से होकर वाराणसी के प्रमुख चौराहों पर गयी, जहाँ लोगो को एल.ई.डी की बड़ी स्क्रीन के माध्यम से ऑडियो विजुअल द्वारा जागरूक किया गया I
ब्रेथ ईजी द्वारा आयोजित “ब्रेथ ईजी यात्रा” में 512 लोगों के फेफड़ों का नि:शुल्क परिक्षण किया गया, जिसमे 100 से भी अधिक लोगों में श्वांस सम्बंधित परेशानी पायी गयी, जिसमे ब्रेथ ईजी टीम ने अस्थमा/ दमा जैसी बीमारी से लोगो को जागरूक होने का सन्देश भी दिया, इसके साथ-साथ ब्रेथ ईजी टीम द्वारा “अपने अस्थमा को कैसे पहचाने” नामक पुस्तिका भी वितरित की, जिससे मरीज अपने लक्षण (बार बार खांसी आना, बार-बार छीक आना, सास फूलना आदि) द्वारा यह जान सकता हैं, कि उसकी बीमारी साधारण नही हैं, इसके लिए उसे एक छाती रोग विशेषज्ञ के चिकित्सा की आवश्यकता होती हैं I
पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य ने बताया – “ब्रेथ ईजी के इस सराहनीय कार्य की हमारे समाज को सख्त जरुरत हैं, जिसमे आज हम सभी कुछ न कुछ हेल्थ समस्या से परेशान हैं, वही ब्रेथ ईजी के डॉ. एस.के पाठक अपने 22 वर्ष के अनुभव से मरीजों तक कम समय एवं कम खर्च में विश्वस्तरीय सुविधा पहुचाने में सफल रहे हैं I”
ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ एस.के पाठक ने बताया कि – “ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I” ब्रेथ ईजी द्वारा आयोजित “ब्रेथ ईजी यात्रा” के इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ एस. के पाठक एवं ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की टीम द्वारा किया गया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, अखिलेश, सौरभ, राहुल, रतन, विनीत आदि लोग सम्मलित थेI