सोनभद्र।योग का मतलब होता है जोड़ आज 22+1=23
पतंजलि योग परिवार सोनभद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम आज 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को प्रातः कालीन सत्र 5:30 से 7:00 के बीच को सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र के नियमित योग कक्ष मे *सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार पाठक जी व पूर्व अध्यक्ष श्री रामेश राम पाठक जी के संयुक्त अध्यक्षता में सब इंस्पेक्टर *परम आदरणीय श्री शिवपूजन चौबे जी* का आगमन हुआ, श्री शिवपूजन चौबे जी सब इंस्पेक्टर के पद पर होते हुए भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर योग के प्रति समर्पित रहते हैं तथा योग के माध्यम से अब तक बहुत से लोगों का गंभीर से गंभीर बीमारियों को ठीक कर चुके हैं, आपका लगाव बार सभागार के योग प्रेमियों के प्रति बराबर लगा रहता है बहुमूल्य समय निकाल बार सभागार में अवश्य आते हैं, तथा नि:शुल्क सभी को योग करा कर योग से होने वाले लाभ को विस्तृत तरीके से बतलाते भी हैं, आज के इस मौके पर प्रमुख रूप से सोनभद्र परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला किसान संगठन मंत्री मोहरदेव पांडेय, वरिष्ठ योग साधक चंद्रबहादुर सिंह, भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक श्री शेषमणि तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, उमाकांत सिंह ,देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद नारायण सिंह, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव, राजू सोनी ,बलवंत सिंह, माता प्रसाद विश्वकर्मा समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे,
सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार पाठक जी ने कहा कि योग को आगे बढ़ाने के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन हर मदद के लिए तैयार है ,
कार्यक्रम में पधारे श्री शिवपूजन चौबे जी को बार के अध्यक्ष गण ,पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारी ,योग साधक गण अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए, तथा आग्रह पूर्वक निवेदन है कि आप इसी तरह बीच -बीच में आकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहे , अंत में सभी को दिव्य काढा प्रदान किया गया |


SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal