ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के भारतीय इंटर कॉलेज खेल मैदान के सामने मेन रोड के समीप बुधवार को होंडा बाइक एवं स्कूटी शो-रूम पंकज मोटर्स होंडा का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमल जयसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश

कुमार ,वरिष्ठ पत्रकार रामदास कुशवाहा, प्रेमचंद एनडी टीवी पत्रकार प्रभात कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शो-रूम का शुभारंभ किया।होंडा शो-रूम के व्यवस्थापक पंकज कुमार ने बताया कि विंढमगंज बाजार में पहले होंडा बाइक एवं स्कूटर का कोई शो-रूम नहीं था। जिसकी वजह से

लोगों को होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर खरीदने के लिए दुर जाना पड़ता था। लेकिन अब पंकज मोटर्स विंढमगंज बाजार में ही होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटी का शो-रूम लाकर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। अब लोगों को दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। शो-रूम में एक्टिवा, ग्राजिया, डिओ, सीडी 110,

लिवो, शाइन, यूनिकॉर्न, एक्स-ब्लेड, हॉर्नेट, सीवी 200 गाड़ी उपलब्ध है।यहाँ फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। शुभारंभ के अवसर पर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर, सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, डा विरेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, अजय गुप्ता, पवन रजक पूर्व प्रधान, मनु केशरी, बाबू, क्रिसलय म्यूर, डीसी मद्धेशिया संजीत गुप्ता , संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal