मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में “वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 की 25वीं बोर्ड बैठक”

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में “वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 की 25वीं बोर्ड बैठक”।दिनांक 06.01.2023 को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 की 25वीं बोर्ड बैठक की गई।

उक्त बैठक में अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वा0वि0प्रा0; प्रणय सिंह, नगर आयुक्त; आर0एम0, यू0पी0एस0आर0टी0सी0; समेत अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-

  • आर0एम0, यू0पी0एस0आर0टी0सी0 द्वारा अवगत कराया गया की वर्तमान में शहर में 50 ई-बसें तथा 130 में से 103 डीज़ल बसें संचालित की जा रही हैं तथा 27 डीज़ल बसों की व्हीकल हेल्थ पूर्ण हो चुकी है ।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया ख़राब हो चुकी बसों को नगर निगम द्वारा मॉडिफाई की जाए तथा शिक्षा विभाग द्वारा चौराहों, झुग्गी, मलिन बस्तियों में निःशुल्क क्लास का संचालन किया जाए।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा आर0एम0, यू0पी0एस0आर0टी0सी0 को यह निर्देशित किया गया की शहर में विभाग स्तर से विभिन्न मार्गों पर इलेक्ट्रिक/सीएनजी/सोलर बसें संचालन किए जाने हेतु एक्सप्रेशन ऑफ़ इंट्रेस्ट के माध्यम से कंपनियों के साथ कार्य करें।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को राजस्व उत्सर्जन के बिंदुओं पर कार्य करने तथा सेल्फ-सस्टेनेबल कार्यायोजना के साथ हेतु निर्देशित किया गया।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया की वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 के कार्मिकों द्वारा यदि कोई असामाजिक कृत किया जा रहा है या संस्था के विरुद्ध कार्य किया जाता है तो कार्मिकों को 10 वर्ष तक संस्था से निष्कासित किया जाए।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को यह निर्देशित किया गया की वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 द्वारा इलेक्ट्रिक-बसों में एकीकृत मासिक पास/ मंथली सीज़न टिकट (एम0एस0टी0) की सुविधा प्रारंभ की जाए।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा द्वारा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को यह निर्देशित किया गया की प्रतिनिधियों द्वारा अन्य जनपदों का भ्रमण कर सस्टेनेबल मॉडल बनाने पर कार्य करें ।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा द्वारा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को दक्षिण भारत के शहरों के तर्ज़ पर अंतरशहरीय परिवहन को बढ़ावा देने हेतु कहा गया ।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को यह निर्देशित किया गया की ई-बसों में दिव्यांगजन हेतु सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए तथा किराए में भी छूट दी जाए।

-मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट लि0 को यह सुझाव दिया गया कि भविष्य में शहर में एकीकृत आधुनिक बस स्टेशन बनाये जाने पर विचार किया जाए।

उक्त सूचना सभी सम्मानित समाचार पत्रों/न्यूज़ पोर्टल में सादर सूचनार्थ प्रेषित है।

Translate »