वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
घाटों पर उचित साफ सफाई, चेंजिंग रूम, संकेतक तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंधन कराये वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने समस्याओं के त्वरित समाधान सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके निराकरण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी को कहा कि जो भी समस्या है उनका समाधान करना होगा। उन्होंने घाटों पर उचित साफ सफाई, चेंजिंग रूम, संकेतक तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया। रत्नेश्वरमहादेव महादेव मंदिर की साफ सफाई के लिए नगर निगम तथा उनके मरम्मत का कार्य पर्यटन को देने का निर्देश दिया। मणिकर्णिका घाट पर आने वाले लोगों द्वारा फैलाई गयी गंदगी तथा फैले हुए कचरे की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। रामनगर के कच्चा घाट की भी उचित साफ सफाई व्यवस्था का निर्देश भी दिया गया। रविदास घाट पर गंगा में मिलने वाले नाला पर भी कार्रवाई करने को कहा गया। शहर में कुछ प्रमुख जगहों जैसे लंका, अर्दली बाजार, कचहरी, नक्की घाट आदि जगहों पर लगने वाले जाम के संबंध में उचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। नगर निगम को शहर में लगी हाई मास्क लाइट और जो भी लाइट खराब हैं उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए सही करने का निर्देश भी दिया। काशी विश्वनाथ मंदिर में लगने वाली श्रद्धालुओं की लंबी कतार तथा उससे श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कतों के समाधान करने के साथ ही बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। हेल्प डेस्क पटल पर कर्मचारियों को उचित व्यवहार करने का निर्देश दिया गया तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु टेलीफोन नंबर्स तथा सामान्य जानकारी भी प्रचारित करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम सिटी गुलाब श्रीवास्तव, डीसीपी ट्राफिक, नगर निगम, लोकनिर्माण, पर्यटन आदि के अधिकारी गण उपस्थित रहे।