गांव समाज के भूमि पर बन रहे आरसीसी सेंटर, कचड़ा दान निर्माण कार्य हुआ बाधित

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी एवं लेखपाल ने मामले को कराया हल।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे विकास योजनाओं में गांव समाज के भूमि पर बन रहे आर सी सी सेंटर,कुड़ादान निर्माण कार्य को गांव के कुछ लोगों ने अपनी भूमि का हक अधिकार बताते हुए चल रहे निर्माण कार्यों को बंद करा दिया था। जिसकी जानकारी उधम

सिंह यादव प्रधान के होने पर मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह एवं लेखपाल अखिलेश कुमार देने पर दोनों मौके घटना पर पहुंच कर भूमि की पैमाईश कर मामले को चौकी प्रभारी ने शांतीपूर्ण ढंग से मामले को हल कराया ।6 घंटे कार्य प्रभावित होने के बाद मजदूरों ने निर्माण कार्य चालू किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से रामलाल अगरिया पूर्व वार्ड सदस्य, श्रीराम गौड़, मंगल बाबु लाल भारती, अमरनाथ ,बैजू रमाशंकर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Translate »