कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- रात्रि लगभग 12 बजे ग्यारह हजार विद्युत का तार ग्राम पंचायत रामगढ में गिर जाने से जगतनारायण शर्मा की खलिहान में रखे धान में आग लग गयी वही वही आग देख खिलहान में सो रही पत्नी कलावती ने जैसे

ही आग बुझाने के लिए दौड़ी व ग्याहर हजार की तार की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। बगल में उक्त किसान का भी एक भैस तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह सूचना ग्रामीणों ने ओबरा उपजिलाधिकारी कोन थाना प्रभारी व बिजली विभाग के सम्बन्धित कर्मचारियों को दिया लेकिन सुबह 7 बजे तक किसी जिम्मेदार अधिकारी को नही पहुचने पर उक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क पर आकर कोन कोटा तेलगुड़वा मार्ग को जाम कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal