वरिष्ठ पत्रकार राजेश पाठक की रिपोर्ट
सोनभद्र।इंजिनियरिंग कालेज चुर्क में युवा भारत के तत्वाधान में आयोजित 11 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का सामापन।
इंजिनियरिंग कालेज चुर्क में युवा भारत के तत्वाधान में दिनाँक 17 नवंबर 2022 से आयोजित 11 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर शिविर में प्रतिभाग कर रहे प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन एवं योग शिक्षिका अर्चना ने हास्य आसन, शीर्ष आसन, चक्रासन, हलासन, सर्वांग आसान, वृक्ष आसान सहित तमाम प्रकार के योगासन व प्रणायाम कराया। साथ ही अतिथि के रूप में उपस्थित गायत्री परिवार के संयोजक स्वामी अरविंद सिंह ने उपस्थित छात्र – छात्राओं के साथ भजन, कीर्तन कर समारोह को दिव्यता प्रदान की एवं उपस्थित लोगों में गायत्री परिवार की पुस्तकों व स्टिकर आदि का वितरण कर प्रशिक्षुओं एवं उपस्थित कर्मचरियों का सम्मान किया। अतिथि के रूप में उपस्थित राजकुमार केशरवानी ने प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति अपनी कविताओं से प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक ने अपने संबोधन में कहा की शरीर के स्वस्थ्य के लिए योग, आर्थिक लाभ के लिए उद्योग एवं समाज को स्वस्थ्य रखने के लिए आपसी सहयोग बेहद आवश्यक है अतः जब भी अवसर मिले समाज को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापकगण अभिनव, राहुल के साथ तमाम कर्मचारी एवं आंशिका, अंकिता, आरती, चांदनी, गौरी, कुमकुम, काजल, रुपाली, साक्षी, श्रेया, कविता, सौम्या, ऋचा, वंशिका, समृद्धि, अर्पिता, शिल्पा, प्रिया, कौशिका, सलोनी, निशांत, अंकित, लोकेश, हर्षित, आयुष्मान, आरजीत, अनूप, दीपेंद्र, कमल, अर्थ, मुकुल, अबुजार, देवेश, विनीत, सौरभ, आदर्श, शिवम आदि प्रथम वर्ष के समस्त छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।