विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)|स्थानीय नगर पंचायत के रामनगर दुद्धी – आश्रम मुख्य मार्ग पर शाम को डूमरडीहा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही टेंपो में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। घटना से उसे काफी चोटें आई, दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़ कर बाइक सवार घायल को सड़क से उठाकर आनन-फानन में

निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया एवं दुद्धी पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली के कांस्टेबल ओमप्रकाश ने दुर्घटना की जानकारी ली और अस्पताल पहुंच घायल युवक के परिजनों को सूचना दी । जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय देव कुमार पुत्र संजय निवासी ग्राम केवाल वार्ड नंबर 7 बताया जा रहा है, सूचना पर घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे, रामनगर के दो युवक जितेंद्र एवं अमृत कुमार के द्वारा घायल को दुर्घटना के बाद निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाए जाने एवं भर्ती कराने की लोगों ने खूब सराहना की। चिकित्सक डॉ संजीव कुमार के मुताबिक युवक कई जगह चोटे आयी जिसका उपचार किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal