छत्तीसगढ़ पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर ले गई साथ
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेडढवा के निवासी पति मुन्ना केसरी उर्म लगभग 28वर्ष ,देवर गणेश केसरी 26वर्ष, शिवम केसरी 24वर्ष पुत्रगण मनोज केसरी को आज सुबह लगभग 9:00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के रामानुजगंज पुलिस ने न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट धारा 498a, 323, 506 के तहत पर गिरफ्तार करके स्थानीय थान के सहयोग से छत्तीसगढ़ ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुन्ना केसरी पुत्र मनोज केसरी की शादी छत्तीसगढ़ राज्य के रामानुजगंज अंतर्गत विवाह हुआ था परंतु कुछ माह बीतने के बाद से ही पति-पत्नी में आपसी विवाद होने लगा जिस पर पत्नी रानी केसरी ने रामानुजगंज थाने में 498a, 323, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके परिपेक्ष में आज सुबह रामानुजगंज थाने के एएसआई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, अतुल दुबे, मायावती व महिला सिपाही हमराही के साथ आज सुबह लगभग 9:00 बजे पहुंच कर शिवम केसरी, मुन्ना केसरी, गणेश केसरी पुत्रगण मनोज केसरी को मौके से विंडमगंज थाने के सहयोग से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई इस दौरान विंढमगंज के ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी के रूप में भीड लगाए हुए खड़े थे।