बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई कंपनियों व विभागों ने अपना-अपना इंस्टाल लगाया जिसमें जल जीवन मिशन के तहत झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेयजल सीएचपी एनसीएल खड़िया प्रोजेक्ट श्रम विभाग के द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाने वाला इंस्टाल खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड माटीकला
रोजगार योजना पत्थर कला एवं लाईव डेमो जनजाति विकास लखनऊ गोंडी चित्रकला पेंटिंग प्लास्टर ऑफ पैरिस की मूर्ती राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का इंस्टाल काविन कास्तकला प्रदर्शन जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान
लकड़ी के सजावटी सामान एवं खिलौना उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं सोन एडवेंचर सोनभद्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एनटीपीसी रिहंदनगर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एनसीएल ट्राइब्स इंडिया उत्तर प्रदेश वन निगम लैंगीक प्रभाग रेनुकुट उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जड़ी-बूटी आदिवासी उपचारक रेनुकुट नमामि गंगे बाल विकास परियोजना समेत अन्य विभागों के लोगों ने अपना-अपना इंस्टाल लगाकर आकर्षित किया।