ब्लूम ग्लोबल ने भारत में लॉन्च किया ब्लूम कैरियरगोभारतीय ट्रक उद्योग की विभिन्न चुनौतियों को हल करने के लिए डिजिटल समाधान

ब्लूम ग्लोबल ने भारत में लॉन्च किया ब्लूम कैरियरगो*भारतीय ट्रक उद्योग की विभिन्न चुनौतियों को हल करने के लिए डिजिटल समाधान*

वाराणसी ब्लूम ग्लोबल ने आज वाराणसी में भारतीय ट्रकिंग कंपनियों के लिए एकमात्र क्लाउड-आधारित इंटेलीजेन्ट ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म ब्लूम कैरियरगो का लॉन्च किया। ब्लूम कैरियरगो ट्रकिंग कंपनियों के लिए आसान एवं किफ़ायती समाधान है, जो परिवहन के सभी रूपों में कंटेनर के मुवमेन्ट को डिजिटल तरीके से प्रबंन्धित करता है।

वाराणसी ज़ोन के उप-परिवहन आयुक्त श्री ए.के. सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने वाराणसी के ताज गैंगेस में आधिकारिक रूप से इस सोल्युशन में लॉग-इन किया। ब्लूम ग्लोबल के सीईओ परविंदर जोहर और इंडिया ब्लूम ग्लोबल के एसवीपी एवं एमडी सुधीर उन्नीकृष्णन ने प्रोडक्ट का लॉन्च किया एवं मीडिया को इसके प्रमुख फीचर्स के बारे में बताया।

इस मौके पर श्री जोहर ने कहा, ‘‘भारतीय आपूर्ति श्रृंखला एक जटिल प्रणाली है और माल की डिलीवरी एवं उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए छोटे एवं बड़े प्लेयर्स पर निर्भर करती है। इस प्रणाली में छोटी ट्रकिंग कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिन्हें अक्सर उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और कारोबार में बने रहने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ता है। आज के दौर में डिजिटलीकरण अधिक सुलभ हो गया है, अब उपभोक्ताओं को पेपर एवं मैनुअल प्रक्रियाओं की ज़रूरत नहीं होती, इससे उनके समय एवं संसाधनों की भी बचत होती है।’’

‘‘ब्लूम में हमने इन सभी मुश्किलों को समझते हुए कैरियरगो को डिज़ाइन किया गया है, जो तकनीक के लोकतांत्रीकरण द्वारा ट्रकिंग सॉफ्टवेयर को छोटी ट्रकिंग कंपनियों के लिए भी सुलभ बनाएगा, जो कम लागत पर आसानी से इसका लाभ उठा सकेंगी। मैं वाराणसी के ट्रकर्स एसोसिएशन के प्रति आभारी हूँ, जिन्होंने आज हमारा स्वागत किया और हमारे प्रोडक्ट के लॉन्च के लिए यह भव्य मंच उपलब्ध कराया है।’’

ड्रेज़ ट्रक चालकों को अपने उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और कंटेनर्स की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कैरियरगो डिस्पैच और ड्राइवर के लिए कई फीचर्स पेश करता है जैसे जीपीएस द्वारा डेटा की रियल टाईम टैªकिंग, ज्यो-फेंसिंग तथा एपीआई, ईडीआई, ईमेल एलर्ट एवं कस्टमर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न पहलुओं पर निगरानी। कैरियरगो के साथ आप एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना सभी डेटास्टोर कर सकते हैं और जब चाहें, जहां चाहें इसे एक्सेस कर सकते हैं। इसकी मदद से रियल टाईम में ड्राइवर को टैªक किया जा सकता है और वर्क ऑर्डर्स का प्रबन्धन किया जा सकता है, आप अपने सर्कल में नेटवर्क बना सकते हैं और अपने मैनेजर को तुंरत डिलीवरी का प्रमाण भेज सकते हैं।

भारत में कैरियरगो के लॉन्च के साथ, ब्लूम ने सरकार की राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति को वास्तविक रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। प्रत्यास्थ एवं सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला समय की मांग है और कैरियरगो विभिन्न माध्यमों, रूट्स एवं कैरियर्स में परिवहन के पबन्धन को स्वचालित एवं अनुकूलित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कैरियरगो आपके संचालन को प्रभावी बनाता है, त्वरित भुगतान के साथ आपके कारोबार को बढ़ाने में मदद करता है। वाराणसी में अपने प्रोडक्ट का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, क्योंकि यह ट्रक उद्योग के लिए महत्वपूर्ण स्थान है। हमें उम्मीद है कि भारत में इस प्रोडक्ट को खूब पसंद किया जाएगा।’’ सुधीर उन्नीकृष्णनन, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं एमडी, भारत, ब्लूम ग्लोबल ने कहा।

ब्लूम ग्लोबल को बधाई देते हुए राजेश रूपानी, प्रेज़ीडेन्ट, ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन, वाराणसी ने कहा, ‘‘हमारे एसोसिएशन की ओर से मैं ब्लूम ग्लोबल को इस लॉन्च के लिए बधाई देना चाहता हूँ और इस शानदार प्रोडक्ट के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूँं। भारत में ट्रक उद्योग बेहद खंडित है और अक्सर उपलब्ध तकनीकें छोटे ट्रक संगठनों तक नहीं पहुंच पातीं। हमें खुशी है कि ब्लूम ग्लोबल ने इन मुद्दों को पहचाना और भारतीय सड़कों के लिए कैरियरगो का विकास किया है। यह प्रोडक्ट ट्रक ऑपरेटरों की क्षमता एवं बाज़ार में उनकी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।’’

Translate »